UPPSC RO-ARO Exam 2023 : आरओ-एआरओ मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव, नया शेड्यूल भी जारी

UPPSC RO-ARO Exam 2023 : आरओ-एआरओ मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव, नया शेड्यूल भी जारी

राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। UPPSC RO ARO Exam 2023 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वर्ष 2023 की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) मुख्य परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।

आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा का आयोजन अब दो एवं तीन फरवरी को लखनऊ में किया जाएगा।

UPPSC RO-ARO Exam 2023
UPPSC RO-ARO Exam 2023

परीक्षा 31 जनवरी व एक फरवरी को प्रस्तावित थी

UPPSC RO ARO Exam 2023 अभी यह परीक्षा 31 जनवरी और एक फरवरी को प्रस्तावित थी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कनिष्ठ सहायक परीक्षा भी एक फरवरी को प्रस्तावित है, जो आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा की तिथि से टकरा रही थी। इसको लेकर प्रतियोगी छात्रों ने आयोग को प्रत्यावेदन दिया था। इसके बाद आयोग ने परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया।

दो फरवरी को तीन चरणों में होगी परीक्षा

UPPSC RO ARO Exam 2023 दो फरवरी को परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी। सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे के सत्र में सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र (प्रारंभिक परीक्षा के समान) होगा। दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे के सत्र में खंड-1 (परंपरागत/सब्जेक्टिव) के तहत सामान्य हिंदी एवं आलेखन की परीक्षा होगी।

तीन फरवरी को हिंदी निबंध परीक्षा होगी

UPPSC RO ARO Exam 2023 इसी दिन खंड-2 (वस्तुनिष्ठ/आब्जेक्टिव) के तहत सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण की परीक्षा शाम 4:30 बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। तीन फरवरी को दूसरे दिन हिंदी निबंध की परीक्षा होगी, जिसका समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

परिहार्य परिस्थितियों में परीक्षा तिथि में परिवर्तन संभव

उप सचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि अपरिहार्य परिस्थितियों में परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है, जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को समय पर आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी। परीक्षा तिथि बदलने की मांग को लेकर हुंकार मंच के संयोजक पंकज पांडेय ने आयोग को ज्ञापन सौंपा था। कहा था कि दोनों परीक्षाओं के एक ही दिन होने से सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों को कोई एक परीक्षा छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिससे अभ्यर्थी बेहतर अवसर से वंचित हो जाएंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم