UP Schools Closed: यूपी के इन जिलों में फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

UP Schools Closed: यूपी के इन जिलों में फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में डीएम के आदेश से अवकाश घोषित किए गए हैं।

शुक्रवार को भी कुछ जिलों में डीएम के आदेश से छुट्टियां बढ़ी हैं। वाराणसी में डीएम के निर्देश के बाद बीएसए द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे। वाराणसी में 9 वीं और 11 वीं तक की कक्षाओं के लिए गुरुवार को आदेश आया था कि 10 जनवरी तक इनका भौतिक संचालन नहीं किया जाएगा। विद्यालय सुविधानुसार ऑनलाइन कक्षाएं चला सकते हैं। शुक्रवार को गोरखपुर में भी डीएम के निर्देश के बाद बीएसए ने एक कार्यालय आदेश जारी कर सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 10 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। वहीं मथुरा में 12 वीं के स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर में 12 वीं और प्रयागराज में आठवीं तक के स्कूलों में डीएम आदेश से पहले ही छुट्टी घोषित की गई थी।

UP Schools Closed
UP Schools Closed

औरैया में आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक और सीतापुर में 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश है। आगरा में भी 12 वीं तक के स्कूलों की छुट्टी 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। राजधानी लखनऊ में भी प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के सभी बोर्डों के स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। हालांकि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल पहले की भांति खुलेंगे। इनकी कक्षाएं सुबह 10 से शाम तीन बजे के बीच चलेंगी। आदेश में कहा गया है कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई समेत सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। डीएम ने गुरुवार को इसका आदेश जारी किया था। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों की कक्षाएं संचालित करने के साथ ही स्कूलों में बच्चों को सर्दी से बचाने के सभी इंतजाम करने होंगे। बच्चे खुले में कतई न बैठें।

झांसी में भी डीएम के आदेश से आठवीं तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम के निर्देश के बाद बीएसए विपुल शिवसागर द्वारा जारी किए गए कार्यालय आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से कक्षा आठ तक बच्चों के लिए सभी सरकारी, निजी और सभी बोर्डों के स्कूलों में अवकाश रहेगा। कानपुर नगर में भी डीएम के आदेश से नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखा गया है।

वाराणसी में कक्षा नौ और 11 के लिए गुरुवार को आया था ये आदेश

कड़ाके की ठंड को देखते हुए वाराणसी में कक्षा 9 और 11 की कक्षाओं के भौतिक संचालन पर 10 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया था कि डीएम के निर्देश पर सभी बोर्ड के विद्यालयों में भौतक कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। विद्यालय सुविधानुसार ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर सकते हैं। कक्षा आठ तक के विद्यालय पहले ही ठंड बंद कर दिए गए थे। अब शुक्रवार को आदेश आया है कि कक्षा आठ तक के सभी स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे। वहीं निर्वाचन कार्य में लगे शिक्षकों और कर्मचारियों की ड्यूटी जारी रहेगी।

गोरखपुर में जारी हुआ ये आदेश

वहीं गोरखपुर के बीएसए धीरेंद्र त्रिपाठी द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक शीतलहर और कोहरे की स्थिति को देखते हुए सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा आठ तक सभी विद्यालयों में 10 जनवरी को अवकाश रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم