UP Board Practical Exam 2026 : प्रायोगिक परीक्षा 24 जनवरी से, एप का परीक्षण करने पहुंचे यूपी बोर्ड के अधिकारी

UP Board Practical Exam 2026 : प्रायोगिक परीक्षा 24 जनवरी से, एप का परीक्षण करने पहुंचे यूपी बोर्ड के अधिकारी

राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। UP Board Practical Exam 2026 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के लिए नियुक्त परीक्षकों को एप के माध्यम से विद्यालय परिसर से ही आनलाइन अंक प्रदान करना अनिवार्य है।

ऐसे में एप से अंक देने की प्रक्रिया का परीक्षण करने गुरुवार को प्रयागराज के करीब दो दर्जन विद्यालयों में यूपी बोर्ड के उप सचिव पहुंचे।


पहले चरण में 10 मंडलों में 24 जनवरी से परीक्षा

UP Board Practical Exam 2026 परीक्षकों से फोटो अपलोड कराने के साथ अंक प्रदान कराने की प्रक्रिया को भी देखा और कहीं गड़बड़ी न होने की अपनी रिपोर्ट बोर्ड सचिव भगवती सिंह को सौंपी। प्रथम चरण में प्रदेश के 10 मंडलों के सभी जनपदों में 24 जनवरी से एक फरवरी (29-30 जनवरी को छोड़कर) के मध्य परीक्षा कराई जाएगी।

पहले चरण में इन जिलों में होगी प्रायोगिक परीक्षा

UP Board Practical Exam 2026 पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी,चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़त, देवीपाटन एवं बस्ती मंडल के सभी जनपदों में परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए 9075 परीक्षक लगाए गए हैं। परीक्षकों को नियुक्ति पत्र एवं प्रायोगिक परीक्षा संबंधी सामग्री क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है।

पहली बार परीक्षक की फोटो भी स्कैन

UP Board Practical Exam 2026 पूर्व की परीक्षाओं में फर्जी परीक्षक पहुंच जाने की घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार केंद्रों पर परीक्षक की नियुक्ति से संबंधित भेजे गए अभिलेख में पहली बार परीक्षक की फोटो भी स्कैन है। इससे केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य प्रायोगिक परीक्षा लेने पहुंचे परीक्षक का मिलानकर उसके असली होने की पहचान कर सकेंगे। प्रायोगिक परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी।

29 व 30 जनवरी को इसलिए नहीं होगी परीक्षा

प्रथम चरण की परीक्षा अवधि में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (टीईटी) परीक्षा पूर्व में 29 -30 जनवरी को प्रस्तावित होने के कारण इन दोनों तिथियों में प्रायोगिक परीक्षा स्थगित रखी गई थी, लेकिन अब टीईटी दो से चार जुलाई प्रस्तावित कर दिए जाने के बाद स्थगित तिथि में परीक्षा कराने का अभी आदेश नहीं किया गया है। इसके अलावा शेष आठ मंडलों में दूसरे चरण में दो फरवरी से नौ फरवरी के मध्य परीक्षा होगी।

Post a Comment

أحدث أقدم