यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिये मनोवैज्ञानिक हेल्प डेस्क शुरू UP BOARD HELP DESK

यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिये मनोवैज्ञानिक हेल्प डेस्क शुरू

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिये मण्डलीय मनोवैज्ञानिक हेल्प डेस्क शुरू हुई है। मनोवैज्ञानिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव, घबराहट, बेहतर प्रदर्शन का दबाव, एक्रागता में दिक्कत और भय का समाधान बताएंगे।


मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि मनोवैज्ञानिक परीक्षार्थियों को भय मुक्त, तनावमुक्त होकर परीक्षा में सम्मिलित होने के टिप्स दिये जांएंगे। जेडी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन व मण्डलीय मनोवैज्ञानिक,मनोविज्ञानशाला षष्ठ मण्डल के नेतृत्व में मण्डलीय मनोविज्ञानशाला,निकट सिटी स्टेशन लखनऊ में मण्डलीय हेल्पडेस्क 2026 का गठन कर दिया गया है। लखनऊ मण्डल के सभी छह जिलों के इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के परीक्षार्थी किसी भी विषय के तनाव ,घबराहट,भय व एकग्रता से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह चार बजे तक दिये गए मोबाइल नम्बर पर कॉल कर समस्याओं का शंका समाधान कर सकते हैं।

हेल्पलाइन 12 मार्च संचालित होगी। अभिभावक बच्चों को लेकर मनोविज्ञानशाला जाकर व्यक्तिगत मिलकर समाधान ले सकते हैं। ये विशेषज्ञ करेंगे समाधान प्रीति श्रीवास्तव, प्रवक्ता मनोविज्ञान मोबाइल नम्बर - 8468946232 डॉ. नीरा सिंह, प्रवक्ता मनोविज्ञान मोबाइल नम्बर-9456493943

Post a Comment

أحدث أقدم