UP Board Exam: वाइस रिकॉर्डर युक्त सीसी कैमरों से होगी परीक्षा कक्ष की निगरानी, गायब व्यवस्थापकों पर होगी कार्रवाई

UP Board Exam: वाइस रिकॉर्डर युक्त सीसी कैमरों से होगी परीक्षा कक्ष की निगरानी, गायब व्यवस्थापकों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, रायबरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बैठक शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में हुई। इसमें जिले भर से आए 107 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक शामिल हुए।

बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की संचालन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही परीक्षा को शुचितापूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।


जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि यूपी बोर्ड से जारी प्रत्येक बिंदु का पालन करना जरूरी है। नियमों की अनदेखी करने पर केंद्र व्यवस्थापकों पर कार्रवाई की जाएगी।

बोर्ड परीक्षा की निगरानी करना और शुचितापूर्ण कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष व कारिडोर में दोनों ओर वायस रिकार्डर युक्त भारतीय ब्रांड के सीसी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि आंतरिक सचल दल में एक महिला का होना जरूरी है।

बालिका की तलाशी सिर्फ महिला शिक्षिका ही करेंगी। डीआइओएस ने कहा कि प्रश्नपत्रों के लिए चार डबल लाक अलमारी की व्यवस्था और स्ट्रांग रूम पूरी तरह पैक होना चाहिए। स्ट्रांग रूम में रात में चौकीदार व सिपाही तैनात रहेंगे। रात में किसी भी व्यक्ति का उसमें प्रवेश वर्जित होगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता भंग करने वालों पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी। डीआइओएस ने कहा कि कटी फटी कापियों को रिकार्ड में रखें और इसको वापस उपलब्ध कराएं। कोई शंका हो तो हमसे अवश्य पूछ लें।

आपकी सभी शंकाओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के नियमों का हर हाल में अनुपालन करें। नियमावली को अच्छी तरह पढ़ लें। उन्होंने कहा कि नियम पूरी सख्ती से पालन करें।

गायब केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस

बोर्ड परीक्षा को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक से अटौरा के सकल नारायण, एसआरजीटी सेंहगों और मधुकरपुर के बाबा रामदास विद्यालय सहित तीन केंद्र व्यवस्थापक नदारद रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बैठक से गायब रहे तीनों केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post