यूपी के स्कूलों में बदल गया पढ़ाई का तरीका, अब चौथी क्लास के बच्चों को भी पढ़नी होंगी ये खास किताबें
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत करीब ढ़ाई लाख बच्चों को नए शैक्षिक सत्र 2026-27 में समय से पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने कवायद तेज कर दी हैं।
इस वर्ष से कक्षा चार में भी एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकें लागू की जा रही हैं।
पिछले सत्र में कक्षा एक से तीन की पुस्तकों की आपूर्ति में देरी हुई थी, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार विभाग समय से किताबें उपलब्ध कराने में जुट गया है। ताकि नए सत्र की शुरुआत के साथ ही सभी विद्यालयों में किताबें पहुंच जाएं और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
इस वर्ष नए सत्र से कक्षा-चार में भी एनसीईआरटी की किताबें लागू की जा रही हैं। पिछले सत्र में कक्षा एक से तीन की किताबें विद्यालयों में देरी से पहुंची थीं। इसे देखते हुए विभाग अभी से ही व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गया है। शासन स्तर से भी किताबों की छपाई के लिए पहले ही आर्डर दिया जा चुका है, जिससे सत्र के आरंभ होते ही बच्चों के हाथों तक किताबें पहुंच सके।
पिछले वर्ष वितरण में हुआ था विलंब
गत वर्ष दूर दराज के विद्यालयों में समय से किताबें नहीं पहुंच पाई थीं। यही वजह है कि इस बार किताब वितरण में को दुरुस्त करने व अव्यवस्था रोकने के लिए विभाग स्कूल स्तर तक किताब वितरण की निगरानी करेगा। इसमें लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी। साथ ही ट्रैकिंग व्यवस्था को भी प्रभावी बनाने पर जोर रहेगा।
बच्चों को समय से किताबें उपलब्ध कराने को लेकर विभाग गंभीर है। पूरी कोशिश की जा रही कि नए सत्र में बच्चों के हाथों तक किताबें पहुंचाई जा सके। ताकि समय से पठन-पाठन सुनिश्चित किया जा सके। -धीरेंद्र त्रिपाठी, बीएसए
Post a Comment