शिक्षक समायोजन प्रक्रिया पर अंतरिम रोक दो तक बढ़ी Teachers Samayojan

शिक्षक समायोजन प्रक्रिया पर अंतरिम रोक दो तक बढ़ी

लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों में समायोजन के मामले में याची शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया पर 13 जनवरी को लगी अंतरिम रोक अगली सुनवाई तक बढ़ा दिया है। अगली सुनवाई दो फरवरी को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की एकल पीठ ने शिक्षकों की 12 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पारित किया। सोमवार को राज्य सरकार की ओर से न्यायालय को बताया गया कि जवाबी शपथ पत्र याची पक्ष को प्राप्त करा दिया गया है। 


याची की ओर से अधिवक्ता ने प्रत्युत्तर के लिए समय मांगा तो कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए दो फरवरी की तारीख तय कर दी₹, तब तक के लिए अंतरिम रोक बढ़ा दी गई है।

Post a Comment

أحدث أقدم