Teacher Recruitment Counseling : उच्च प्राथमिक विद्यालयों की 29,334 शिक्षक भर्ती के शेष पदों पर काउंसलिंग आज से शुरू
राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। Teacher Recruitment Counseling बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित/विज्ञान की 29,334 शिक्षक पदों की भर्ती में शेष करीब 1700 पदों के लिए काउंसलिंग 23 जनवरी से राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण परिषद (सीमैट) प्रयागराज में कराई जाएगी।
इसके लिए अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। काउंसलिंग कार्यक्रम बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने जारी किया है। यह प्रक्रिया तीन दिन चलेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया था आदेश?
Teacher Recruitment Counseling इस भर्ती को लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में 31 दिसंबर 2019 से पहले याचिका करने वाले 1501 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी 2025 को आदेश दिया था कि उच्च प्राथमिक की इस भर्ती में चयनित कटआफ से अधिक अंक पाने वाले उन सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए, जिन्होने 31 दिसंबर 2019 के पूर्व याचिकाएं दाखिल की थीं।
काउंसिलिंग के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी
Teacher Recruitment Counseling चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए परिषद सचिव ने राज्य स्तर का गुणांक (मेरिट) निर्धारित किया है, जिसके आधार पर काउंसलिंग कराई जा रही है। काउंसलिग के लिए परिषद में उप सचिव अजय प्रताप सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
किस दिन किन अभ्यर्थियों की होगी काउंसिलिंग
Teacher Recruitment Counseling 23 जनवरी को क्रम संख्या एक से 500 तक के अभ्यर्थियों को, 24 को क्रम संख्या 501 से 1000 तक तथा 25 जनवरी को क्रम संख्या 1001 से 1501 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसमें अभिलेखों का परीक्षण कर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए जिला आवंटित किया जाएगा। इस महीने के अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी किए जाने की तैयारी है।
إرسال تعليق