SIR : विशेष अभियान तिथि 01.02.2026 (रविवार) को संत रविदास जयंती होने के कारण विशेष अभियान दिवस आयोजित नहीं होगा।

SIR  : विशेष अभियान तिथि 01.02.2026 (रविवार) को संत रविदास जयंती होने के कारण विशेष अभियान दिवस आयोजित नहीं होगा।

(प्रेस विज्ञप्ति)
लखनऊ 26 जनवरी, 2026 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अंतर्गत मतदाताओं की सुविधा के लिए दावे और आपत्तियों की अवधि के दौरान रविवार 18 जनवरी, 2026 को आयोजित विशेष अभियान दिवस के अतिरिक्त 31 जनवरी (शनिवार) एवं 01, फरवरी 2026 (रविवार) को भी प्रदेश के समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैंपेन दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए थे। 01 फरवरी 2026 को संत रविदास जयंती होने के उपलक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है कि उक्त दिवस को विशेष अभियान दिवस आयोजित नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्तर से सुविधानुसार एक विशेष अभियान दिवस आयोजित कर सकते हैं।

विशेष अभियान के दौरान निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त पदाधिकारी यथा मण्डलायुक्त/रोल ऑब्जर्वर, जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अभियान का कुशलतापूर्वक संचालन किया जाता है। इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न जनपदों में भ्रमण कर उक्त कार्यक्रम का पर्यवेक्षण किया जाता है। 

 विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों में लगे सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि आलेख्य मतदाता सूची में परिलक्षित हो रही त्रुटियों को सही करने के लिए जमीनी स्तर पर लगकर कार्य करें। मतदाताओं की समस्याओं को गम्भीरता से सुनें और निवारण के लिए सही सुझाव दें।

 विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिकतम शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित न रह जाए। आयोग की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करना लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है। 

 प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने से संबंधित बूथ की मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांचें। यदि नाम सम्मिलित न हो अथवा किसी प्रकार की त्रुटि हो तो फार्म-6, 7 अथवा 8 भरकर दावे एवं आपत्तियां समयबद्ध रूप से दिनांक 6 फरवरी, 2026 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन दर्ज कराएं, जिससे मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध, पारदर्शी एवं विश्वसनीय बनाया जा सके।


Post a Comment

أحدث أقدم