अन्य जनपदों की तरह काउंसलिंग कराकर समायोजन कराएं
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में प्रदेश में गतिमान समायोजन -3 के तहत समायोजन प्रकिया को सम्पन्न करने का दावा किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने समायोजन पर आपत्ति जताई है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने अन्य जनपदों की तरह अपने जनपद में भी काउंसलिंग कराकर समायोजन करने की मांग बीएसए से की है। दिनांक 31 दिसम्बर 2025 तक समायोजित शिक्षकों की सूची जारी नहीं की गई है। बीएसए द्वारा सरप्लस शिक्षकों एवं आवश्यकता वाले विद्यालयों की न तो सूची जारी की गयी और न ही काउंसलिंग कराई गई। बिना पारदर्शिता के गोपनीय एवं मनमाने तरीके से समायोजन किया गया है।
जबकि कई जनपदों में काउंसलिंग कराकर पूरे पारदर्शिता से समायोजन किया गया है। जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा अभी तक सूची प्रकाशित नहीं की गई है। सूची में कई तरह की अनियमितताएं की गई हैं। जैसे 150 से कम नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालयों से प्रधानाध्यापक को हटाकर पुनः 150 से कम नामांकन वाले दूसरे विद्यालयों पर प्रधानाध्यापक के पद पर ही पदस्थापित कर दिया गया है। जिन विद्यालयों पर समायोजन प्रथम एवं द्वितीय मे शिक्षकों को समायोजित किया गया है उसी विद्यालयों से समायोजन तृतीय में शिक्षक को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा महिला शिक्षकों की अनदेखी कर दूर के विद्यालयों में समायोजित किया गया है। टेट पास न करने का हवाला देकर शिक्षकों को रोक दिया गया है। जबकि इस आशय का अभी तक ऐसा कोई भी पत्र विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रिव्यू पिटीशन भी दाखिल किया गया है। सूची प्रकाशित होने के बाद और भी कई तरह की अनियमितताएं सामने आ सकती हैं। सरकार भी छवि को ध्यान में रखते हुए समायोजन को पारदर्शी तरीके से किया जाना ही उचित होगा। समायोजन में यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता की गई तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए शिक्षक हित में संगठनात्मक लड़ाई लड़ी जाएगी।
إرسال تعليق