ऑनलाइन व्यवस्था चरमराने से उपस्थिति नहीं हो रही लॉक Online Attendance

ऑनलाइन व्यवस्था चरमराने से उपस्थिति नहीं हो रही लॉक

हर माह 21 से 23 तारीख के बीच अध्यापकों को विद्यालय की उपस्थिति करनी होती है ऑनलाइन लॉक बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।


ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने से शिक्षक परेशान हैं। शिक्षकों का कहना है कि हर माह विद्यालय की उपस्थिति 21 से 23 तारीख के बीच लॉक करनी होती है। अक्सर इन दिनों पोर्टल गड़बड़ हो जाता है, इससे दिक्कत होती है। सैकड़ों विद्यालय ऐसे हैं जिनकी उपस्थिति लॉक नहीं हो पाई है। अब इन शिक्षकों को वेतन के लिए कम से कम चार पांच माह का इंतजार करना होगा।

बेसिक शिक्षा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. केपी सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश पटेल ने बताया कि पोर्टल न चलने के कारण सैकड़ों स्कूल की उपस्थिति लॉक नहीं हो पाई है। तमाम शिक्षकों पर लोन चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में वह अपनी किस्त कैसे जमा करेंगे। बता दें कि यदि किसी विद्यालय की उपस्थिति लॉक नहीं होती है तो प्रधानाध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी को प्रत्यावेदन देगा। बीईओ आवेदन को बीएसए के यहां भेजेंगे। बीएसए स्वीकृति देंगी इसके बाद बीईओ के पास वापस मामला पहुंचेगा और तब वह उनका एरियर बनाकर लेखाधिकारी के पास भेजेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में एक माह लग जाता है और लेखाधिकारी के पास पहुंचने के बाद कम से कम तीन महीने के बाद निकलेगा। ऐसी स्थिति में शिक्षकों के सामने संकट की घड़ी खड़ी हो जाती है।


Post a Comment

أحدث أقدم