कर्मयोगी पोर्टल पर बेसिक शिक्षा विभाग अव्वल Mission Karmayogi

कर्मयोगी पोर्टल पर बेसिक शिक्षा विभाग अव्वल

डायट फतेहपुर परिसर में गुरुवार को आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में 27 जनवरी से शुरु हो रहे निपुण विद्यालय आंकलन को शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर शिक्षाधिकारियों ने चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट प्राचार्य आरती गुप्ता ने की।


सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि कर्मयोगी पोर्टल, पर बेसिक शिक्षा विभाग, ने प्रदेश में उच्चतम स्थान प्राप्त किया है, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। वहीं अर्थवर्म नामक लघु फिल्म के माध्यम से विचारों में द्वंद्व की स्थिति में बेहतर संतुलन बनाने का संदेश दिया गया। एसआरजी राधेश्याम दीक्षित ने आकलन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों जैसे, जियो-फेंसिंग, ऑन-ड्यूटी शिक्षक की फोटो, और पोर्टल पर रैंडम छात्र फोटो अपलोड करने के तकनीकी पक्षों की जानकारी दी।

बीएसए भारती त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि आकलन के दौरान विद्यालयों में बच्चों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आकलन की मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक ब्लॉक पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसी भी स्तर पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं प्राचार्य ने संशोधित रोस्टर की जानकारी दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post