शिक्षामित्रों ने मानदेय भुगतान के लिये शिक्षामंत्री को लिखा पत्र
लखनऊ। प्रदेश के दर्जन भर से अधिक जिलों के करीब 10 हजार शिक्षामित्रों को दो माह का मानदेय व समर कैंप का भुगतान नहीं मिला है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को भेजे पत्र में बकाये भुगतान की मांग उठाई है।
सुशील ने बताया कि बाराबंकी, रायबरेली, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, अमेठी, बदायूं, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, ललितपुर, प्रतापगढ़, सुलतानपुर समेत अन्य कई जिलों के शिक्षामित्रों को नवम्बर व दिसम्बर माह के मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही अम्बेडकरनगर, झांसी. बदायूं, अयोध्या समेत दूसरे जिलों के शिक्षामित्रों को जून में आयोजित समर कैम्प का भुगतान नहीं मिला है।
अधिकारियों ने वार्ता में बताया कि बजट न होने की वजह से भुगतान नहीं किया गया।
Post a Comment