CBSE ने पेरेंट्स को फेक यूनिवर्सिटी से बचने की दी सलाह, चेक करें UGC की वेबसाइट Board Exam

CBSE ने पेरेंट्स को फेक यूनिवर्सिटी से बचने की दी सलाह, चेक करें UGC की वेबसाइट

जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अभिभावकों को 12वीं पास करने के बाद बच्चों को फर्जी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने से बचने की सलाह दी है। साथ ही इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया है।

बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थी 10 वीं व 12वीं पास करने के बाद केवल यूजीसी से मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों में ही नामांकन लें। सीबीएसई ने यह अलर्ट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सलाह के आधार पर जारी की है।


बोर्ड ने कहा है कि यूजीसी प्रत्येक वर्ष अपनी वेबसाइट पर फर्जी विश्वविद्यालय और मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची जारी करता है। इसके बावजूद कई विद्यार्थी बिना जांच-पड़ताल किए ऐसे संस्थानों में दाखिला ले लेते हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है।

बोर्ड ने सभी सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से कहा है कि वे कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को इसके बारे में जानकारी दें। विद्यार्थियों व अभिभावकों को यह भी बताएं कि किसी भी कालेज या विश्वविद्यालय में नामांकन लेने से पहले उसकी मान्यता जांच जरूर कर लें।

सीबीएसई ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में समय रहते जागरूकता जरूरी है, ताकि छात्र गलत संस्थानों में फंसने से बच सकें। फर्जी विश्वविद्यालय विभिन्न शहरों में कैंप लगाकर अभिभावकों को विभिन्न तरह के प्रलोभन देते हैं, जिसमें अभिभावक और विद्यार्थी फंस सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post