JEE Main Admit Card 2026: जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

JEE Main Admit Card 2026: जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) सेशन-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने (NTA JEE Main Session-I) की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।


अब वे जल्द ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नबंर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन को दर्ज करना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड

एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। ऐसे में उम्मीदवारों की सहायता के लिए यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिसे फॉलो करके उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं।

  • जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर 'NTA JEE Main Session-I Admit Card 2026' लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन नबंर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन को दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
  • अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

इस दिन होगी परीक्षा

एनटीए की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) सेशन-1 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2026 को आयोजित कराई जाएगी। जेईई मेन की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 28 जनवरी को दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी, जबकि 29 जनवरी को यह परीक्षा एक शिफ्ट में संचालित की जाएगी।

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ को जरूर साथ लेकर जाएं। इसके साथ ही परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्र में तय समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा की तिथि एवं पाली आदि की जांच अच्छे से कर लें।

Post a Comment

أحدث أقدم