प्रयागराज : : पीएम ई विद्या मोबाइल एप्लिकेशन शिक्षकों के लिए बनाया गया है। इसके साथ विद्यार्थियों के उपयोग के अधिक से अधिक प्रयोग करने पर जोर है। जागरूकता के लिए अध्यापकों को दायित्व दिया गया है। प्रदेशभर के जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी हुआ है।
पूर्व में निर्देश दिया गया है कि सभी जिलों में शिक्षक इस एप को 14 जनवरी को एक साथ इंस्टाल करेंगे। स्कूलों में अवकाश के कारण इस दिशा में सार्थक कदम नहीं उठाए गए। विद्यालय खुलने के बाद इस एप के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ उसके प्रयोग को भी सुनिश्चित कराया जाएगा। सभी शिक्षक इस एप को अनिवार्य रूप से इंस्टाल करेंगे। केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान, एनसीईआरटी, नई दिल्ली ने 30 दिसंबर, 2025 को इसे लेकर पत्र जारी किया था। इसमें कहा गया है कि पीएम ई-विद्या स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल है।
इसके तहत डिजिटल /आनलाइन/आन एयर शिक्षा से संबंधित सभी प्रयासों को एकीकृत किया गया है। इस पहल के तहत कक्षा एक से
12 तक के विद्यार्थियों के लिए 200 डीटीएच टीवी चैनल स्थापित किये गये है। जहां गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक ई-सामग्री का प्रसारण किया जा रहा है। शिक्षा के बहु माध्यमी पहुंच के कम में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा टीवी आधारित शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पीएम ई-विद्या मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध कराया गया है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से शिक्षक और विद्यार्थी दोनों ही शिक्षण / प्रशिक्षण जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से दीक्षा, स्वयं, स्वयंप्रभा, ई-रेडियो, दिव्यांगजनों के लिए सामग्री तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित संसाधन एक ही मंच पर निश्शुल्क उपलब्ध हैं। इससे शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, सुलभ एवं समावेशी बनाया जा सकता है। जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को पीएम ई-विद्या मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टाल कराने के लिए निर्देशित किया गया है
इस एप्लीकेशन के माध्यम से दीक्षा, स्वयं, स्वयंप्रभा, ई-रेडियो, दिव्यांगजनों के लिए सामग्री तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित संसाधन एक ही मंच पर निश्शुल्क उपलब्ध हैं। इससे शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, सुलभ एवं समावेशी बनाया जा सकता है। जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को पीएम ई-विद्या मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टाल कराने के लिए निर्देशित किया गया है

إرسال تعليق