वोटर आईडी पर नोटिस है या नहीं? ECI वेबसाइट से घर बैठे ऐसे करें तुरंत चेक

वोटर आईडी पर नोटिस है या नहीं? ECI वेबसाइट से घर बैठे ऐसे करें तुरंत चेक

अगर आप भी यह चेक करना चाहते हैं कि आपके नाम से कोई नोटिस जारी हुई है या नहीं, तो इसके लिए ECI की वेबसाइट ओपन करें।



वेबसाइट पर जाकर “Submit Documents Against Notice Issued” वाले विकल्प पर क्लिक करें।

*वेबसाइट-*👇 https://voters.eci.gov.in/homepage

अब वहाँ अपना EPIC नंबर यानी वोटर आईडी नंबर डालें। नंबर डालते ही साफ दिख जाएगा कि आपके नाम पर कोई नोटिस आई है या नहीं।

अगर नोटिस जारी हुई होगी, तो उसी पेज पर उससे संबंधित जानकारी आ जाएगी और वहीं से आप अपने जरूरी दस्तावेज़ भी ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

*इस प्रक्रिया में कुछ मिनट में घर बैठे ही पूरी जानकारी मिल जाती है, इसलिए समय रहते जरूर चेक कर लें।*

Post a Comment

أحدث أقدم