बच्चों को समय से मिलें किताबें इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तेज कर दी तैयारी Basic Education Department

बच्चों को समय से मिलें किताबें इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तेज कर दी तैयारी

बच्चों को समय से मिलें किताबें इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तेज कर दी तैयारी

बेसिक शिक्षा विभाग का किताब वितरण की प्रक्रिया को दुरुस्त करने पर फोकस

इस बार कक्षा चार में भी पढ़ाई जाएंगी एनसीईआरटी की किताबें

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 1.48 करोड़ बच्चों को नए सत्र 2026-27 में समय से किताबें मिलें इसके लिए विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। विभाग ने अभी से रणनीति बनाकर काम शुरू कर दिया है ताकि छपाई के बाद आपूर्ति के साथ ही वितरण शुरू कर दिया जाए।



इस साल से कक्षा 4 में भी एनसीईआरटी की किताबें लागू की जा रही हैं। किताबों की छपाई के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है। पिछले सत्र में कक्षा 1 से 3 की किताबें विद्यालयों में देरी से पहुंची थीं। इसे देखते हुए विभाग अभी से कील काटें दुरुस्त करने शुरू कर दिए हैं।

विभाग जरूरत के अनुसार संबंधित एजेंसियों को भी यह निर्देश देगा कि वे समय से किताबें पहुंचाए। क्योंकि चालू सत्र में दूर दराज के विद्यालयों में समय से किताबें नहीं पहुंच पाई थीं। किताब वितरण में गड़बड़ी रोकने के लिए विभाग स्कूल स्तर तक किताब वितरण की निगरानी करेगा। इसमें लापरवाही मिलने पर कार्यवाही भी की जाएगी। ट्रैकिंग की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post