दूसरे दिन 98 में से सिर्फ 10 शिक्षकों ने ही कराया समायोजन samayojan teachers

दूसरे दिन 98 में से सिर्फ 10 शिक्षकों ने ही कराया समायोजन

देवरिया, निज संवाददाता। रामपुर कारखाना स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) पर मंगलवार को हुए सरप्लस शिक्षकों के काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे शिक्षकों को विद्यालयों का विकल्प देने के लिए बुधवार को सदर बीआरसी पर बुलाया गया था।


जिसमें महज 10 शिक्षकों ने ही अपना समायोजन कराया। बाकी अन्य शिक्षक ने इसमें रूचि न दिखाते हुए नाम पुकारे जाने पर बीआरसी परिसर से हटकर जाने लगे। बुधवार का 98 शिक्षकों का विद्यालयों का विकल्प देने के लिए बुलाया गया था। जिले के विभिन्न विकास खण्डों के सरप्लस शिक्षकों को शिक्षकों की कमीं वाले परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार एवं बुधवार को स्थानांतरित किया गया।

मंगलवार को सरप्लस शिक्षकों को रामपुर कारखाना स्थित डायट पर विद्यालयों का विकल्प देने के लिए बुलाया गया था। जहां मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव की मौजूदगी में समायोजन के लिए शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू की गई, जिसमें प्राथमिक स्तर के 225 शिक्षकों में से 153 एवं उच्च प्राथमिक स्तर के 64 शिक्षकों में से 38 शिक्षकों ने ही अपना समायोजन कराया। जबकि प्राथमिक स्तर के 72 एवं उच्च प्राथमिक स्तर के 26 शिक्षक अनुपस्थित रहे। जिसके कारण अनुपस्थित शिक्षकों का काउंसलिंग नहीं हो सका। अनुपस्थित शिक्षकों को पुन: बुधवार को सदर बीआरसी पर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। जहां सुबह साढ़े दस बजे ही शिक्षक इक्कठा होना शुरू हो गए। करीब दो घण्टे इंतजार करने के बाद 12 बजे के बाद अनुपस्थित शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें प्राथमिक स्तर 6 एवं उच्च प्राथमिक स्तर 4 शिक्षकों ने ही अपना समायोजन कराया। वहीं अन्य शिक्षक बीईओ द्वारा नाम पुकारे जाने पर बीआरसी परिसर से निकलकर बाहर की ओर चले गए। उन्होने समायोजन में कोई रूचि नहीं दिखाई। छूटे हुए शिक्षकों की काउंसलिंग बुधवार को किया गया। आज प्रतिभाग न करने वाले शिक्षकों के स्कूल आवंटन का निर्णय समिति करेगी। इसके बाद सूची जारी कर दी जाएगी। देवमुनि वर्मा,बीईओ, सदर।

Post a Comment

أحدث أقدم