परिषदीय विद्यालयों में 27 जनवरी से होने वाले निपुण आकलन को लेकर शिक्षकों से होगा यूट्यूब संवाद, समय 12 बजे से, देखें लिंक Nipun Assessment YouTube session

परिषदीय विद्यालयों में 27 जनवरी से होने वाले निपुण आकलन को लेकर शिक्षकों से होगा यूट्यूब संवाद, समय 12 बजे से, देखें लिंक 

🔴 समय 12 बजे से
🔴 यूट्यूब संवाद से जुड़ने का संशोधित लिंक : 

'निपुण भारत मिशन' के अन्तर्गत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के संबंध में अपर मुख्य सचिव महोदय, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनांक 24 जनवरी 2026 को अपराह्न 2:00 बजे से एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यूट्यूब सेशन) का आयोजन किया जा रहा है


निर्देशित किया जाता है कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में जनपद के समस्त प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षक संकुल, ए०आर०पी० एवं एस०आर०जी० की ससमय प्रतिभागिता सुनिश्चित कराते हुये स्वयं भी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

🔴 समय 12 बजे से
🔴 यूट्यूब संवाद से जुड़ने का संशोधित लिंक : 

Post a Comment

أحدث أقدم