शैक्षिक सत्र 2026-27 से UP Board में अनिवार्य हाेगा व्यवसायिक शिक्षा विषय, विद्यार्थियाें के स्किल डेवल्पमेंट पर जाेर

शैक्षिक सत्र 2026-27 से UP Board में अनिवार्य हाेगा व्यवसायिक शिक्षा विषय, विद्यार्थियाें के स्किल डेवल्पमेंट पर जाेर

राज्य ब्यूराे, जागरण, लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने लगातार बेहतर करने के क्रम ने अब एक बड़ा कदम बढाया है। राष्ट्रीय स्टार्ट अप दिवस पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2026-27 से कक्षा नाै एवं 11 में व्यवसायिक शिक्षा को अनिवार्य करने की पहल की गई है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बाेर्ड की विषय समितियों ने आईटी, आईटीएस, इलेक्ट्रॉनिक्स व एपेरल के साथ ब्यूटी एंड वेलनेस विषयों के व्यवसायिक कोर्स का अनुमोदित पाठ्यक्रम यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह को सौंप दिया है।

विशेषज्ञ समिति ने अनुमोदित पाठ्यक्रम में वर्तमान तकनीकी आवश्यकताओं, उद्योग जगत की अपेक्षाओं तथा विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता को केंद्र में रखते हुए व्यवहारिक, कौशल-आधारित एवं रोजगारोन्मुखी विषय-वस्तु को सम्मिलित किया है। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप विद्यार्थियों में कौशल विकास, आत्मनिर्भरता एवं व्यावसायिक दक्षता को प्रोत्साहित करेगा।

इन सभी ट्रेड के अंतर्गत जॉब रोल आधारित पाठ्यक्रम के विकास के लिए विषय-विशेषज्ञों ने कई चरणों में अपर सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह एवं स्कंद शुक्ल के निर्देशन और उप-सचिव डॉ आनंद कुमार त्रिपाठी के संयोजन में बैठकों का आयोजन कर कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।
माध्यमिक शिक्षा परिषद का कदम विद्यालयी शिक्षा को रोजगार से जोड़ने, छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।


परिषद का अन्य व्यवसायिक ट्रेड्स के पाठ्यक्रम विकसित करने का कार्य प्रगति पर है। इन पाठ्यक्रमों को तैयार करने में केंद्रीय व्यवसायिक शिक्षा संस्थान, भोपाल के साथ ही विभिन्न विषय विशेषज्ञों संजीव कुमार आर्य, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी, राजकीय औद्याेगिक एवं प्रशिक्षण संस्थान नैनी प्रयागरज के साथ वीरेंद्र नाथ शुक्ला, डॉ अदिति गोस्वामी, डॉ दिलीप सिंह एवं डॉ अविनाश पांडेय आदि ने योगदान दिया।

Post a Comment

أحدث أقدم