148 आंगनबाड़ी केन्द्रों को मिले ईसीसीई एजुकेटर ECCE EDUCATOR FATEHPUR

148 आंगनबाड़ी केन्द्रों को मिले ईसीसीई एजुकेटर

फतेहपुर/खागा। बीएसए भारती त्रिपाठी ने सेवा प्रदाता फर्म द्वारा आफर लेटर पाने वाले 148 ईसीसीई (अर्ली चाइल्डहुड केयर एण्ड एजूकेशन) एजुकेटरों को आवंटित विद्यालय में पदभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए हैं।

पद पर चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराने के लिए सभी बीईओ को पत्र जारी कर दिया गया है। राज्य परियोजना कार्यालय के अनुसार जिले में 171 को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में ईसीसीई एजुकेटरों की तैनाती आउटसोर्सिंग माध्यम से किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में चयनित सेवा प्रदाता फर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत जनपदीय चयन समिति द्वारा कुल 171 अभ्यर्थियों को अर्ह पाया गया।


इनमें से 148 अभ्यर्थियों को बीते 29 दिसंबर को विद्यालय आवंटित करते हुए सेवा प्रदाता फर्म द्वारा आफर लेटर प्रदान किए जा चुके थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने विकास खंडों में चयनित ईसीसीई एजुकेटरों को शीघ्र कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित करें, ताकि को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। 144 एजूकेटरों की सूची विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। इस नियुक्ति प्रक्रिया से जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे बच्चों के शैक्षिक विकास की मजबूत नींव रखी जा सकेगी।


Post a Comment

أحدث أقدم