Run For Swadeshi: दौड़ लगाकर विद्यार्थी आत्मनिर्भर भारत और राष्ट्रीय एकता का देंगे संदेश, देश के सभी शिक्षण संस्थानों में स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को होगा रन फॉर स्वदेशी का आयोजन

Run For Swadeshi: दौड़ लगाकर विद्यार्थी आत्मनिर्भर भारत और राष्ट्रीय एकता का देंगे संदेश, देश के सभी शिक्षण संस्थानों में स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को होगा रन फॉर स्वदेशी का आयोजन


यूजीसी ने शिक्षण संस्थानों को पत्र लिख दिया निर्देश

नई दिल्ली। देश के सभी शिक्षण संस्थानों में 12 जनवरी को रन फॉर स्वदेशी का आयोजन होगा। स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संबंध में सभी राज्यों को पत्र लिखा है। इसमें दो से पांच किलोमीटर की दौड़ के माध्यम से युवाओं को स्वदेशी मूल्य, आत्मनिर्भर भारत, शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

यूजीसी के सचिव प्रो. मनीष जोशी ने इस संबंध में राज्यों और विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा है। इसमें स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के मौके पर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है।

इसके तहत 12 जनवरी पर रन फॉर स्वदेशी का आयोजन किया जाएगा। इसमें दो, तीन और पांच किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी मिलेगा। इसमें कॉलेज के छात्र, एनएसएस, एनसीसी, युवा क्लब, संकाय सदस्यों के अलावा आम लोग भी शामिल हो सकते हैं। सबसे पहले स्वामी विवेकानंद के संदेशों और आत्मनिर्भरता पर आधारित प्रेरक भाषण भी होगा। उच्च शिक्षण संस्थानों को कार्यक्रम से संबंधित जानकारियां यूजीसी को भेजनी अनिवार्य होगी।





Post a Comment

Previous Post Next Post