गणतंत्र दिवस से पहले चमकेंगे परिषदीय विद्यालय, विभाग ने तय की समयसीमा Colour in school

गणतंत्र दिवस से पहले चमकेंगे परिषदीय विद्यालय, विभाग ने तय की समयसीमा

यूपी के सभी परिषदीय स्कूल नए साल में 26 जनवरी तक पूरी तरह से चकाचक कर दिए जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश भेज दिए हैं। इसमें कहा गया है कि इस अवधि के पहले स्कूलों की साफ-सफाई व मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर किया जाए।


परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित शैक्षिक वातावरण तैयार किया जाए। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय पर्व को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए विद्यालय परिसर को पूरी तरह स्वच्छ व सुरक्षित बनाया जाए। विद्यालय भवन, कक्षाएं, कार्यालय कक्ष, बरामदे, शौचालय, पेयजल स्थल, रसोईघर सहित सभी स्थानों की नियमित व व्यापक साफ-सफाई की जाए।

परिसर में फैले कचरे और अपशिष्ट पदार्थों के समुचित निस्तारण पर ध्यान दिया जाए। क्षतिग्रस्त भवनों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाए। विशेष रूप से शौचालय, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था व मरम्मत कार्य समय से पूरे कराए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निर्धारित 19 बिंदुओं पर मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों की नियमित समीक्षा व प्रगति की निगरानी करनी होगी। विद्यालय केवल पठन-पाठन तक सीमित न रहें, बल्कि स्वच्छता, सुरक्षा और अनुशासन के उदाहरण बनें, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल शैक्षिक वातावरण मिल सके।

Post a Comment

أحدث أقدم