विधान परिषद- कैशलेस चिकित्सा सुविधा का शासनादेश जल्द होगा जारी Cashless Treatment for Teachers

विधान परिषद- कैशलेस चिकित्सा सुविधा का शासनादेश जल्द होगा जारी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। विधान परिषद में शुक्रवार को सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया कि बीते 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दिए जाने की जो घोषणा की गई थी, उसका शासनादेश अतिशीघ्र जारी किया जाएगा।

सरकार की ओर से नेता सदन केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली घोषणा का मतलब ही होता है कि उस घोषणा को लागू किया जाएगा। सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के लिए की गई घोषणा को अक्षरश: पालन करेगी और इस बारे में शीघ्र ही शासनादेश जारी किया जाएगा।

Cashless Treatment for Teachers
Cashless Treatment for Teachers

श्री मौर्य प्रश्नकाल में सपा के डा. मानसिंह यादव द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। सपा सदस्य ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री से पूछा था कि प्रदेश में वित्तविहीन शिक्षकों को सरकार की तरफ से किसी प्रकार की सुविधा दिए जाने का निर्णय पहली सितम्बर से 15 सितम्बर के बीच लिया गया है या नहीं। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि शिक्षकों को कैशलेस इलाज दिए जाने की घोषणा के तीन माह बीतने के बाद भी अब तक इस बारे में शासनादेश तक जारी नहीं किया गया है। इस पर नेता सदन ने केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में 89.25 करोड़ रुपये की सहायता राशि की व्जवस्था की गई है। जल्द ही इस बारे में शासनादेश जारी किया जाएगा और संबंधितों को अतिशीघ्र कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Post a Comment

أحدث أقدم