जिले के 472 प्राथमिक शिक्षकों को मिला चयन वेतनमान
चयन वेतनमान की मांग काफी दिनों से कर रहे शिक्षकों की मांग पर तेजी से काम शुरू हो गया है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि जिले के 472 शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ दे दिया गया है।
| Selection Grade of teachers |
यह प्रक्रिया तेजी से चल रही है। चयन वेतनमान की मांग काफी दिनों से शिक्षक कर रहे हैं। बीएसए ने बताया कि जिन शिक्षकों को चयन वेतनमान दिया गया है उनमें मोहम्मदी के 98, बेहजम के 46 और बिजुआ के 142 शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा कुंभी के 101 व बांकेगंज 85 शिक्षकों का चयन वेतनमान स्वीकृत कर दिया गया है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि अन्य ब्लॉकों के शिक्षकों का चयन वेतनमान देने के लिए काम तेजी से चल रहा है।
जल्द ही प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाभ दिया जाएगा। शिक्षक संघ पदाधिकारियों का कहना है कि चयन वेतनमान की मांग काफी दिनों से चल रही थी। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों के शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ जल्द दिया जाए।
إرسال تعليق