17 मई को होगी JEE Advance परीक्षा, डाउनलोड करें डाउनलोड करें JEE Advance Information Booklet
नई दिल्ली। देश के सभी आईआईटी और आईआईएससी बंगलूरू में स्नातक दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा- जेईई एडवांस 17 मई को आयोजित होगी और एक जून को परिणाम घोषित किया जाएगा। आईआईटी रुड़की जेईई एडवांस 2026 की आयोजक है और उसने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, रिजल्ट की मेरिट जारी होने के बाद दो जून से विभिन्न आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी समेत 110 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों में सीट अलॉटमेंट के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन (जोशा) 2026 की प्रक्रिया शुरू होगी। जेईई एडवांस 2026 से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेईई मेन 2026 की जनवरी और अप्रैल सत्र की परीक्षा में सफल हुए शीर्ष ढाई लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस 2026 की परीक्षा में शामिल होंगे।
إرسال تعليق