उत्तर प्रदेश में शीतलहर/घना कोहरा होने एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत के सभी बोर्ड्स के कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 01 जनवरी तक बंद, देखें आदेश School closed order

उत्तर प्रदेश में शीतलहर/घना कोहरा होने एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत के सभी बोर्ड्स के कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 01 जनवरी तक बंद, देखें आदेश

प्रदेश में शीतलहर/घना कोहरा होने एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त प्रकार के संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त/राजकीय/अन्य समस्त बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में दिनांक 29.12.2025 से दिनांक 01.01.2026 तक अवकाश के सम्बन्ध में है।

इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं शीतलहर/घने कोहरे के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त प्रकार के संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त / राजकीय / अन्य समस्त बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में दिनांक 29.12.2025 से दिनांक 01.01.2026 तक अवकाश रहेगा।

कृपया उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।








शीतलहर को देखते हुए 12वीं तक के स्कूल एक जनवरी तक बंद, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के दिए आदेश

लखनऊः प्रदेश में बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने एहतियातन कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश आइसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतलहर के मद्देनजर सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहें और जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की निगरानी करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों में जरूरतमंदों के लिए पर्याप्त संख्या में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो। इसके लिए रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे गर्म बिस्तर, स्वच्छता, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएं। 

रैन बसेरों में व्यवस्थाओं की नियमित जांच करने और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शीतलहर से प्रभावित बुजुर्गों, बच्चों व बेसहारा पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि ठंड से किसी भी तरह की जनहानि न हो। 

Post a Comment

Previous Post Next Post