UP DElEd Admission 2025: 2.33 लाख सीटों पर होंगे एडमिशन, 24 नवंबर से करें आवेदन, जानें एलिजिबिलिटी

UP DElEd Admission 2025: 2.33 लाख सीटों पर होंगे एडमिशन, 24 नवंबर से करें आवेदन, जानें एलिजिबिलिटी

UP D.El.Ed Admission 2025: उत्तर प्रदेश में डीएलएड (Diploma in Elementary Education) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन रक्रिया 24 नवंबर 2025 से शुरू हो जाएगी. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2025 तय की गई है.


हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर और ऑनलाइन आवेदन पूरा कर प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है. इसके अलावा, आवेदकों के मेरिट के आधार पर स्टेट रैंक पब्लिशिंग की तारीख 23 दिसंबर तय की गई है.

केवल ग्रेजुएट करें अप्लाई

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा डीएलएड में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन को मिनिमम क्वालीफिकेशन के रूप मान्यता दी गई है. इसलिए D.El.Ed कोर्स में एडमिशन के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो ग्रेजुएट हों.

2.33 लाख सीटों पर होगा एडमिशन

इस साल D.El.Ed में एडमिशन के लिए प्रदेशभर में कुल 2,33,350 सीटों पर एडमिशन होंगे. इनमें से 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIETs) में 10,600 सीटें और 2,974 प्राइवेट कॉलेजों में 2,22,750 सीटें शामिल हैं. क्वालीफिकेशन को लेकर मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण यह प्रक्रिया करीब चार महीने देर से शुरू हो रही है. आमतौर पर D.El.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन मई या जून में शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस बार फैसला आने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है.

सेलेक्शन प्रोसेस

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में प्राप्त किए गए मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी.

आयु सीमा

D.El.Ed कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, एससी, एसटी व OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी - 700 रुपये
एससी और एसटी - 500 रुपये
दिव्यांग - 200 रुपये

दूसरे राज्य के उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

इस साल भी दुसरे राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया गया है, ताकि कोर्स में सीटें खाली ना रह जाएं. हालांकि, एडमिशन के समय यूपी के उम्मीदवारों को पहले प्रेफरेंस दी जाएगी. दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की निशुल्क सीटों पर यूपी के उम्मीदवारों को ही एडमिशन मिल सके. इसके अलावा, यूपी के बाहर के उम्मीदवारों को कोई आरक्षण भी नहीं मिलेगा और उन सभी को आरक्षित कैटेगरी में रखा जाएगा.

Post a Comment

أحدث أقدم