यूपी बोर्ड : मूलभूत सुविधाएं भरने में स्कूलों की चाल सुस्त, चेतावनी जारी
UP BOARD GUIDELINES
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने के लिए जिले में केंद्रों के निर्धारण की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जिले के सभी 421 स्कूलों द्वारा सभी मूलभूत सुविधाओं को बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है, मगर इनमें अभी कुछ स्कूल ऐसे हैं जिनके द्वारा काफी धीमी गति से कार्य किया जा रहा है।
टीमों द्वारा स्कूलों में पहुंचकर डाटा भरवाया जा रहा है। डीआईओएस ने ऐसे स्कूलों को सख्त चेतावनी देकर तत्काल डाटा भरने के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रस्तावित हैं, इन्हें लेकर अब जिले में तैयारी शुरू हो गई हैं।
| UP BOARD GUIDELINES |
बोर्ड ने गत दिनों केंद्र निर्धारण नीति जारी कर केंद्र बनाने की प्रकि्रया शुरू करने के आदेश दिए हैं। जिले में करीब एक माह से स्कूलों की जियो टैगिंग, जिला मुख्यालय से दूरी की लोकेशन व मूलभूत सुविधाओं को अपलोड करने का कार्य किया जा रहा है। डीआईओएस ने भी स्कूलों को तेजी से कार्य करने के आदेश दिए हैं, मगर इनमें कुछ स्कूल ऐसे बताए जा रहे हैं जिनके द्वारा काफी धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। राजकीय, माध्यमिक एडेड व सभी अशासकीय स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं का डाटा अपलोड होना है। बताया गया कि इसी माह में केंद्रों की अनंतिम सूची बोर्ड से जारी होगी और फिर इनमें नए सिर से संबंधित तहसीलों के एसडीएम सर्वें कर अपनी रिपोर्ट देंगे। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि केंद्र बनाने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। सातों तहसीलों में इस बार करीब 100 केंद्र बनाए जाएंगे क्योंकि छात्रों की संख्या पिछले वर्ष से कुछ कम हुई है। जिन स्कूलों द्वारा डाटा भरने में लापरवाही बरती जा रही है उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। दो दिन का समय संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दिया गया है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवहाी बर्दास्त नहीं होगी। टीमों द्वारा स्कूलों में पहुंचकर डाटा भरवाया जा रहा है।
إرسال تعليق