द टीचर एप से शिक्षक सीखेंगे कक्षा प्रबंधन व मूल्यांकन रणनीति
The teacher app in basic and Madhyamik school
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्राइमरी से लेकर माध्यमिक स्कूलों तक के शिक्षकों को अब रोचक ढंग से पढ़ाई कराने व प्रशिक्षण के 'द टीचर' एप तैयार किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से शिक्षकों की मदद के लिए यह एप तैयार कराया गया है।
ऐसे में अब शिक्षकों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। शिक्षकों को प्रशिक्षण व कौशल संवर्द्धन की सुविधा भी इसके माध्यम से दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर से सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यालयों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें।
| The teacher app in basic and Madhyamik school |
कक्षा शिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए उन्हें संदर्भ सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। डिजिटल माध्यम का उपयोग करके शिक्षकों का प्रोफेशनल डेवलपमेंट, शिक्षण कौशल तथा विद्यालय प्रबंधन क्षमता को बढ़ावा दिया जाएगा। एप पर विषयवार व्यावहारिक मॉड्यूल, वीडियो पाठ्यक्रम, वेबिनार, पॉडकॉस्ट, प्रश्नोत्तरी व शिक्षण सामग्री सम्मिलित है। जो शिक्षकों को उनकी सुविधा के अनुसार स्व अध्ययन की सुविधा देगा। एप की मदद से शिक्षक कक्षा प्रबंधन व मूल्यांकन रणनीति, विषय विशेषज्ञ शिक्षण विधियों से संबंधित प्रशिक्षण कोर्सेज व विषयवार प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध है। अब शिक्षकों को इस एप का अधिक से अधिक उपयोग करने को प्रेरित किया जाएगा।
إرسال تعليق