परिषदीय स्कूलों के बच्चे निपुण प्लस एप पर हल करेंगे प्रश्न
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में दिसंबर माह में प्रस्तावित निपुण परीक्षा में निपुण प्लस एप का प्रयोग किया जाएगा। विभाग की ओर से स्कूलों में उपलब्ध कराए गए टैबलेट व स्मार्ट मोबाइल के जरिए परीक्षा का आकलन कराया जाएगा।
बच्चों को तकनीकि के सहारे गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने के साथ निपुण आकलन में तकनीकि का प्रयोग करने से मिलने वाली खामियों को समय रहते दुरस्त किया जा सकेगा। परिषदीय स्कूलों के प्राथमिक कक्षाओं में पंजीकृत बच्चों की भाषा दक्षता परखने के लिए विभाग की ओर से तकनीकि का सहारा लिया जा रहा है। दीक्षा एप पर विषय के आधार पर प्रश्न उपलब्ध कराए जाने के साथ बच्चों को प्रश्न हल करने में शिक्षक सहयोग प्रदान करेंगे।
जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों में निपुण परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा निपुण एप प्लस के माध्यम से ही कराई जाएगी। परीक्षा संचालन,मूल्यांकन,और रिपोर्ट तैयार करने की पूरी प्रक्रिया अब डिजटिल माध्यम से होगी। तकनीकि प्रयोग से पारदर्शिता के साथ समय बचत का दावा किया जा रहा है। परीक्षा आयोजन से पहले शिक्षकों को एप संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रश्नों को बच्चे एप पर ही हल करेंगे। एप पर परीक्षा देने से बच्चों के प्रश्नों का मूल्यांकन स्वत: ही होने पर मिलने वाली खामियों को समय रहते दुरस्त करने की कवायद की जाएगी। परीक्षा में कमजारे बच्चों को अगल से उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया जाएगा।
إرسال تعليق