31 अक्तूबर तक शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए करें आवेदन
गाजीपुर, संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत वंचित सभी वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान के लिए समय सारिणी जारी कर दी गयी है।
समय सारिणी के अनुसार अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) योजना के तहत शिक्षण संस्थाओं की ओर से मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं की ओर से पाठ्यकम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार एफिलियेटिंग एजेन्सी या विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित किया जाना है। यह 27 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर फाइनल सबमिट करके आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट निकालकर सभी अभिलेखो सहित उसकी हार्डकापी शिक्षण संस्था स्तर पर जमा कराया जाएगा।
साथ ही दो नवंबर तक छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्रों के सभी विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किये जाने के लिए निर्धारित है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं को पत्र जारी करते हुए बताया गया है कि निर्गत समय सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति सम्बन्धित सभी प्रकार की कार्रवाई कराने का कष्ट करें।
0 Comments