प्राथमिक में प्रति छात्र 59 व उच्च प्राथमिक में 80 पैसे बढ़ीं एमडीएम की दरें UP MDM CONVERSION COST

प्राथमिक में प्रति छात्र 59 व उच्च प्राथमिक में 80 पैसे बढ़ीं एमडीएम की दरें
 
UP MDM CONVERSION COST

लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय की स्वीकृत के बाद प्रदेश में भी एक मई 2025 से मिड-डे-मील की बढ़ी हुई दरें लागू कर दी गई हैं। इसके अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में 59 पैसा बढ़ाकर 6.78 रुपये प्रतिछात्र प्रतिदिन व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 88 पैसे बढ़ाकर 10.17 रुपये प्रतिछात्र प्रतिदिन लागू कर दिया गया है। निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की ओर से सभी डीएम को पत्र भेजकर नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के माध्यम से बदली हुई लागत को प्रभावी कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

दिनांक 01 मई 2025 से MDM परिवर्तन लागत बढ़ाए जाने के संबंध में निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण का आदेश जारी

Post a Comment

أحدث أقدم