कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के सभी स्कूल 2 सितंबर को रहेंगे बंद, आया डीएम का आदेश
अलीगढ़ जनपद में 1 सितंबर को तेज और लगातार बारिश से सड़कों व स्कूलों में जलभराव हो गया है। डीएम के आदेश पर जिले के सभी बोर्ड के सभी स्कूलों को 2 सितंबर को बंद करने के आदेश जारी किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि जनपद में अधिक बारिश होने के कारण स्कलों में जलभराव हो गया है। जिसको देखते हुए डीएम के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्ड के कक्षा नर्सरी से 12 तक के सभी स्कूल 2 सितंबर को बंद रहेंगे। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
0 Comments