UP PET Admit Card 2025: यूपी पीईटी एडमिट कार्ड कभी भी हो सकते हैं जारी, परीक्षा तिथि, टाइमिंग, पैटर्न यहां से करें चेक
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET 2025) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी (UPSSC PET Admit Card 2025) होने का बेसब्री से इंतजार है।.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है। यूपीएसएसएससी की ओर से एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जायेंगे जहां से वे लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
परीक्षा 6 एवं 7 सितंबर को होगी आयोजित
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पीईटी एग्जाम का आयोजन 6 एवं 7 सितंबर 2025 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।
एग्जाम शिफ्ट एवं टाइमिंग
यूपीएसएसएससी की ओर से परीक्षा का आयोजन दोनों ही दिन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी। सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र एवं ओरिजिनल आईडी के बिना आपको केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
एग्जाम पैटर्न
यूपी पीईटी एग्जाम में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को एक 1 अंक प्रदान किया जायेगा। ध्यान रखें कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी रखी जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा।
अब से 3 वर्ष के लिए वैलिड रहेगा पीईटी स्कोरकार्ड
इस वर्ष से उत्तर प्रदेश सरकार ने पीईटी स्कोरकार्ड की वैधता में चेंजेस किये हैं। पहले इस स्कोरकार्ड की वैधता केवल एक वर्ष के लिए रहती थी लेकिन अब इसे तीन वर्ष कर दिया गया है। अब एक बार परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी इस स्कोरकार्ड के जरिये 3 वर्ष तक भर्ती में भाग ले पाएंगे।
यूपी पीईटी 2025 सिलेबस
पीईटी एग्जाम पेपर में भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, तर्क एवं तर्कशक्ति विषयों से 5-5 नंबरों के प्रश्न आएंगे। इसके अलावा सामयिकी, सामान्य जागरूकता, अपठित हिंदी गद्यांश, ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण और तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण विषयों से 10-10 प्रश्न पूछे जायेंगे।
0 Comments