शिक्षकों के नवाचारों को मंच देगा उद्ग्राम, पांच सितंबर को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन Teachers Innovations

शिक्षकों के नवाचारों को मंच देगा उद्ग्राम, पांच सितंबर को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक पठन-पाठन में काफी नवाचार कर रहे हैं। इन शिक्षकों के नवाचार को एक बेहतर मंच दिए जाने की तैयारी है। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से एक पोर्टल तैयार किया गया है। इसका उद्घाटन पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।


एससीईआरटी की ओर से प्रदेश की पठन-पाठन व्यवस्था में नवाचार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के तहत पिछले साल से शिक्षकों को पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं। शिक्षक दैनिक पठन-पाठन में अपने नवाचार भेज रहे हैं। उनमें से जो बेहतर हैं, उन्हें मंच और पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं। एससीईआरटी ने पोर्टल बनाया है।

इस पोर्टल के माध्यम से पूरे प्रदेश के शिक्षक अपने-अपने नवाचार साझा कर सकेंगे। एक-दूसरे के नवाचार देख सकेंगे और सीख सकेंगे। नवाचार भेजने वालों की सूची तैयार की गई है। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री इस पोर्टल व किताब का उद्घाटन करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post