छह शिक्षा अधिकारियों को मिली पदोन्नति के साथ नई तैनाती
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने छह सहायक शिक्षा निदेशकों को उप शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति दी है। साथ ही उनको नई तैनाती भी दे दी गई है।
विभाग के संयुक्त सचिव संदीप परमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार अजय कुमार सिंह को उप शिक्षा निदेशक सेवा, शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, डॉ. ब्रजेश मिश्र को उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक, शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, सत्येंद्र कुमार सिंह को अपर सचिव प्रशासन माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, राजेश कुमार वर्मा को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक कानपुर, मिथलेश कुमार को उप शिक्षा निदेशक विज्ञान शिक्षा निदेशालय प्रयागराज व उमेश कुमार शुक्ल को उप शिक्षा निदेशक अर्थ शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है।
0 Comments