Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक किमी से अधिक दूर युग्मित विद्यालयों के शिक्षक और बच्चों की होगी वापसी school Merging matter

एक किमी से अधिक दूर युग्मित विद्यालयों के शिक्षक और बच्चों की होगी वापसी

School Merging matter


School Merging matter Basic Education Department
School Merging matter

शिक्षक-छात्र अनुपात को सही करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरप्लस 244 शिक्षकों ने मनचाही तैनाती के लिए आवेदन किया है। वहीं, एक किमी से अधिक दूर युग्मित किए गए विद्यालय के शिक्षक और बच्चों की घर वापसी भी होगी।

विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण और समायोजन को लेकर एक अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। हालांकि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि में विस्तार कर चार अगस्त कर दिया। विद्यालयों में सरप्लस चल रहे 244 शिक्षकों ने समायोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। 

जल्द ही स्थानांतरण होने के बाद शिक्षक मनचाहे विद्यालय में पहुंच जाएंगे। वहीं, युग्मन के तहत एक किमी से दूर भेजे गए शिक्षकों की जल्द ही घर वापसी हो सकती है। जिले के 200 विद्यालयों का युग्मन किया गया है। युग्मन के बाद शिक्षकों और बच्चों को एकीकृत विद्यालय पहुंचने का आदेश दिया गया था। 

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आदेश पर एक किमी से दूर युग्मित किए गए विद्यालयों की पेयरिंग नहीं होगी। शासन के आदेश के बाद खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय दूरी जांच की जिम्मेदारी दी गई है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि समायोजन की प्रक्रिया चल रही है। एक किमी से अधिक किए गए युग्मित विद्यालयों को चिह्नित किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments