CM योगी ने फहराया तिरंगा , बोले-स्वतंत्रता का मतलब स्वच्छंदता नहीं
योगी आदित्यनाथ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को दी प्रेरणादायक संदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी विधानसभा में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने स्वाधीनता को त्याग और बलिदान का प्रतीक बताते हुए सभी वीर जवानों को नमन किया।
योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को विश्व मान्यता मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को भी सराहा और कहा कि आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने में यह भूमिका अहम रही। उन्होंने स्वदेशी मॉडल को आतंकवाद के खिलाफ कारगर बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब सिर्फ स्वच्छंदता नहीं है, बल्कि इसका अर्थ जिम्मेदारी और विकास भी है। उन्होंने देश की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में भारत की प्रगति का उल्लेख करते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर जोर दिया।
योगी ने प्रदेश में लागू ओटीपी मॉडल और “मेक इन इंडिया” कार्यक्रम की सफलता की बात की और कहा कि 34 जिलों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने विपक्षी सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में आर्थिक संकट, गुंडागर्दी और बेटी सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे थे, लेकिन आज प्रदेश में सुरक्षा और विकास का नया युग है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं की उपलब्धियों को सराहा और कहा कि उत्तर प्रदेश अब निवेश के लिए ड्रीम स्टेट बन चुका है, जहाँ 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर है। यूपी बीमारू राज्य नहीं रहा, बल्कि एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.20 लाख रुपए हो गई है और युवा बिना ब्याज के ऋण पा रहे हैं, साथ ही जीएसटी देने वालों को बीमा सुविधा भी दी जा रही है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन यूपी विधान भवन के सामने हुआ, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इससे पहले, योगी ने अपने सरकारी आवास पर भी तिरंगा फहराया।
0 Comments