स्वैच्छिक तबादले के लिए आए आवेदनों पर 6 अगस्त तक होगा सत्यापन का कार्य, 8 अगस्त को जारी होगी सूची, देखें आदेश Samayojan 2.0

स्वैच्छिक तबादले के लिए आए आवेदनों पर 6 अगस्त तक होगा सत्यापन का कार्य, 8 अगस्त को जारी होगी सूची, देखें आदेश 

Teachers transfer Basic Education Department


बेसिक शिक्षा परिषद के के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के सम्बन्ध में।

Teachers transfer Basic Education Department
Teachers transfer Basic Education Department





स्वैच्छिक तबादले के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक अब 4 तक कर सकेंगे आवेदन, स्कूलों के विलय में संशोधन को देखते हुए किया गया बदलाव, विलय वाले स्कूलों के शिक्षकों में ऊहापोह


लखनऊ। प्रदेश में एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी और 50 से ज्यादा बच्चों वाले परिषदीय विद्यालयों का विलय न करने के आदेश से पहले जिन ऐसे स्कूलों का विलय हो चुका था उन्हें निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका असर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की चल रही तबादला व समायोजन प्रक्रिया पर भी पड़ेगा। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक से बढ़ाकर चार अगस्त कर दी है।

विलय वाले स्कूलों के शिक्षकों में ऊहापोह
परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी की ओर से हाल ही में जारी आदेश में यह कहा गया था कि विलय वाले विद्यालयों के शिक्षक भी तबादले व समायोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। पर, अब कुछ विद्यालयों का विलय वापस होने की संभावना है तो इन स्कूलों के शिक्षक सबसे ज्यादा ऊहापोह में हैं।

अगर वे तबादले के लिए आवेदन कर दें और दूसरे विद्यालय में उनकी तैनाती हो जाए और बाद में उनका विद्यालय फिर से संचालित होने लगे तो यहां कौन पढ़ाएगा? वहीं, अगर विद्यालय का विलय निरस्त हो गया तो क्या उन शिक्षकों का तबादला भी निरस्त होगा। विभाग के पास भी इन सवालों का कोई जवाब नहीं है। जिन विद्यालयों का विलय निरस्त होना है उसकी प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी होनी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि विभाग अभी इसकी तिथि और आगे बढ़ाएगा या फिर कुछ और संशोधन किए जाएंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم