परिषदीय स्कूलों में पहले सत्र की परीक्षा 18 अगस्त से First semester exam in basic schools

परिषदीय स्कूलों में पहले सत्र की परीक्षा 18 अगस्त से

First semester exam in basic schools

पडरौना। परिषदीय स्कूलों के प्रथम सत्र की परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है। परीक्षा 18 से 23 अगस्त के बीच होगी। परीक्षा व्यय का खर्च कंपोजिट ग्रांट से खर्च किया जाएगा। इसके लिए बीएसए ने जिले के सभी बीईओ को पत्र जारी कर दिया है।


जिले में 2464 परिषदीय विद्यालय संचालित होते हैं। इसमें लगभग ढाई लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्या ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी निर्देश पत्र में कहा गया है कि निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार जुलाई तक पूरे कराए गए पाठ्यक्रम से संबंधित सवालों के आधार पेपर तैयार कराया जाएगा। मूल्यांकन कक्षा शिक्षक व विषय अध्यापक करेंगे। परीक्षा व मूल्यांकन के अभिलेख विद्यालय में सुरक्षित रखे जाएंगे। परीक्षा पर होने वाला आवश्यक खर्च विद्यालय की कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर परीक्षा का पूरा उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक व शिक्षक और विकास खंड स्तर पर बीईओ का होगा। 

परीक्षा के बाद एक तिथि निर्धारित कर अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर बच्चों की प्रगति साझा की जाए, ताकि इसमें अपेक्षित सुधार किया जा सके। कक्षा में ऐसे छात्र-छात्राओं को चिह्नित करते हुए विषय वस्तु की तैयारी, पुनरावृत्ति आदि समय से कराई जाए। साथ ही परीक्षा का आयोजन पूरी शुचिता व पारदर्शिता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी बीईओ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसकी किसी भी स्तर से लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post