वाराणसी में फिर बंद हुए 12वीं तक के स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश; जानें कब खुलेंगे
School Closed in Varanasi: वाराणसी में भारी वर्षा को देखते हुए डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देश के अनुपालन में जिले की प्री-प्राइमरी से कक्षा-12 तक संचालित समस्त बोर्ड (बेसिक शिक्षा परिषद्, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड एवं संस्कृत बोर्ड) के सभी विद्यालय आठ अगस्त को बंद कर दिए गए।
लगातार बढ़ रहा जलस्तर
काशी में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। सभी 84 घाट डूबने के बाद अब सड़कों तक बाढ़ का पानी आ गया है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह सामने घाट की सड़कों तक गंगा का पानी पहुंच गया। बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 के बाद छह साल बाद सामने घाट की सड़कों से लेकर ट्रॉमा सेंटर तक बाढ़ का पानी आया है। पूरी सड़क जलमग्न हो गई है।
जिले के 20 बाढ़ राहत शिविरों में 605 परिवारों के 2877 लोगों ने शरण लिया है। 577 परिवार ऐसे हैं जो अन्य जगहों पर डेरा डाले हैं। सरैयां, सराय मोहाना, पुराने पुल, सलारपुर, शैलपुत्री, कोनिया, नक्खी घाट, सामने घाट, ढेलवरिया, सुजाबाद, डोमरी, अस्सी, दशाश्वमेध, लोहता, चिरईगांव समेत कई क्षेत्रों में तेजी से पलायन हो रहा है।
प्रशासन की तरफ से रोस्टर के हिसाब से लंच पैकेट, फल, दूध पैकेट आदि लोगों को दिए जा रहे हैं। शिविर में रहने वाली सुमन ने बताया कि बाढ़ का पानी अचानक से घर में आ गया। इससे सामान खराब हो गया है। नाज्मा ने बताया कि साड़ी का कारोबार होता है।
0 Comments