राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विलय का मंडराया खतरा
Merging of rajkiy Madhyamik Vidyalay
अम्बेडकर । परिषदीय के बाद अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विलय का खतरा मंडराने लगा है। शासन ने शून्य से 100 तक नामांकन वाले विद्यालयों को चिह्नित करने का आदेश दिया है। एक राजकीय हाईस्कूल व एक इंटर कॉलेज को चिह्नित किया गया है।
इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की को भी अब विलय की चिंता सताने लगी है।
Merging of rajkiy Madhyamik Vidyalay |
बेसिक शिक्षा विभाग ने 50 से कम बच्चों वाले 221 विद्यालयों का दूसरे स्कूलों में विलय कर दिया है। अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जिले में कुल 32 राजकीय विद्यालय हैं। इसमें राजकीय बालिका हाईस्कूल रामपुर सकरवारी में छात्राओं की संख्या 40 और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर में छात्राओं की संख्या 74 है।
शासन की ओर से अब हाईस्कूल से 50 से कम छात्र संख्या और इंटर के 100 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का चिह्नांकन कर रिपोर्ट मांगी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि जीजीआईसी अकबरपुर का निर्माण चल रहा था। इसलिए कक्षाएं जीआईसी अकबरपुर में संचालित हो रही हैं, छात्राओं की संख्या नहीं बढ़ रही है।
0 Comments