मांग : पदोन्नति से इन्कार करने वाले शिक्षकों को दें चयन वेतनमान Prathmik Shikshak prashikshit snatak Association gyapan

मांग : पदोन्नति से इन्कार करने वाले शिक्षकों को दें चयन वेतनमान

 Prathmik Shikshak prashikshit snatak Association gyapan 

लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मांग की है कि बेसिक शिक्षा विभाग से पदोन्नति से इन्कार करने वाले परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को चयन वेतनमान दिया जाए। 

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने विभाग के अपर मुख्य सचिव व बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से कहा है कि शिक्षकों को 10 वर्ष के अंदर पदोन्नति का अवसर मिलने व पदोन्नति से इन्कार करने पर स्वेच्छा से चयन वेतनमान मिलना चाहिए। किंतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चयन वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं। 


Prathmik Shikshak prashikshit snatak Association gyapan
Prathmik Shikshak prashikshit snatak Association gyapan 

Post a Comment

أحدث أقدم