स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति में दिक्कत, लोकेशन बनी जंजाल
online attendance in Madhyamik school
बुलंदशहर। यूपी बोर्ड के स्कूलों में शिक्षक व छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति में दिक्क्तें हीं दिक्क्तें हैं। बोर्ड ने सुबह के समय उपस्थिति के लिए केवल घंटे का समय दिया है जिन स्कूलों में ज्यादा बच्चे हैं वहां पर उपस्थिति लगनी शिक्षकों को भारी पड़ रही है।
हेल्प डेस्क के लिए जारी किए नंबर उठ नहीं रहे हैं। ऐसे में बच्चों की उपस्थिति काफी प्रभावित हो रही है। बोर्ड ने स्कूलों से उपस्थिति की रिपोर्ट भी मांगी है। जिन स्कूलों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है उनके खिलाफ बोर्ड ने कार्यवाही करने की बात कही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा नौ से लेकर 12 तक के छात्रों की हाजिरी ऑनलाइन लगाने के आदेश दिए हैं।
online attendance in Madhyamik school |
बोर्ड ने एक पोर्टल भी स्कूलों को दिया है और लॉगइन आईडी पासवर्ड से उनकी उपस्थिति लग रही हैं। कुछ स्कूलों में तो उपस्थिति लग रही है मगर काफी स्कूल ऐसे हैं जिनमें उपस्थिति काफी कम लग रही है। शिक्षकों की मानें तो सुबह के समय जो उपस्थिति लगाने का समय है वह काफी कम है, इस अवधि में पोर्टल पूरी तरह से फेल हो जाता है। बोर्ड ने जो हेल्प डेस्क जारी की है उसका फोन उठता नहीं हैं। दस दिन से स्कूल के कर्मचारी फोन मिला रहे हैं मगर वह नहीं उठ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में नेटवर्क की समस्या होने के कारण काफी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी नहीं लग रही है। ----- शिक्षकों की उपस्थिति लोकेशन से लगेगी बोर्ड ने बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन लगाने के निर्देश भी दिए हैं। इसमें शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर असमंजस की स्थिति है। बताया गया कि शिक्षक यदि स्कूल के अंदर हैं तो तभी उनक ऑनलाइन उपस्थिति लगेगी यानि उपस्थिति के साथ उनकी लोकेशन भी जाएगी और तभी बोर्ड को पता चलेगा कि संबंधित शिक्षक विद्यालय में मौजूद है यदि वह बाहर से मोबाईल से उपस्थिति लगाते हैं वह मानी नहीं जाएगी। उत्तर प्रदेशीय प्रधानाचार्य परिषद की जिलाध्यक्ष डा. अनीता भारद्वाज ने बताया कि उक्त सभी दिक्कतों के कारण उपस्थिति लगाने में काफी परेशानी हैं। इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा गया है। बोर्ड स्तर से आदेश जारी हो गए हैं मगर व्यवस्थाओं को नहीं सुधारा गया है। ऑनलाइन उपस्थिति को बंद किया जाए। कोट--- ऑनलाइन उपस्थिति बोर्ड से लगाने के आदेश हैं। जो दिक्क्तें आ रही हैं इसके बारे में शिक्षकों से वार्ता कर बोर्ड को अवगत कराया जाएगा। शिक्षक प्रतिदिन बच्चों की व अपनी उपस्थिति लगाएं। जिन स्कूलों में उपस्थिति नहीं लग रही होगी उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। -विनय कुमार, डीआईओएस
0 Comments