Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवीन विद्यालय अनुबंध नवीनीकरण के तृतीय चरण हेतु अंशकालिक अनुदेशकों का मानव संपदा पोर्टल पर अंकित डाटा का सत्यापन / परीक्षण के सम्बन्ध में। Manav Sampada Portal Data

नवीन विद्यालय अनुबंध नवीनीकरण के तृतीय चरण हेतु अंशकालिक अनुदेशकों का मानव संपदा पोर्टल पर अंकित डाटा का सत्यापन / परीक्षण के सम्बन्ध में।

Manav Sampada Portal Data


कृपया उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि शासनादेश संख्या-68-5099/84/2022-5 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक-21.03.2023 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा अंशकालिक अनुदेशकों का जनपद के भीतर ही नवीन विद्यालय अनुबंध नवीनीकरण की कार्यवाही एन०आई०सी०, लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि उक्त शासनादेश के कम में प्रथम एवं द्वितीय चरण की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है तथा तृतीय चरण (Mutual) की कार्यवाही प्रारम्भ किये जाने हेतु एन०आई०सी०, लखनऊ से प्राप्त अंशकालिक अनुदेशकों का मानव संपदा पोर्टल पर अंकित डाटा का जनपद स्तर पर सत्यापनोपरान्त नवीन अनुबंध की कार्यवाही प्रारम्भ की जानी है।

अतः उपरोक्त सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि पत्र के साथ एन०आई०सी०, लखनऊ से प्राप्त डाटा को सॉफ्ट कॉपी में सत्यापन / परीक्षण हेतु आपको प्रेषित है। डाटा का जनपद स्तर से सत्यापन / परीक्षणोपरान्त पायी गयी विसंगतियों के सम्बन्ध में अपनी आपत्ति सहित प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अन्दर राज्य परियोजना कार्यालय को ई-मेल आई०डी० sm.pti.spo@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि अंशकालिक अनुदेशक नवीन विद्यालय अनुबंध नवीनीकरण के तृतीय चरण (Mutual) की कार्यवाही यथाशीघ्र प्रारम्भकी जा सके।



Manav Sampada Portal Data
Manav Sampada Portal Data

Post a Comment

0 Comments