Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही के लिए शुरू होगा बड़ा अभियान, सभी जिलों में खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच के निर्देश Checking of private school

बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही के लिए शुरू होगा बड़ा अभियान, सभी जिलों में खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच के निर्देश

Checking of private school


बिना मान्यता मिली शाखा तो बीईओ होंगे जिम्मेदार, एक लाख तक का जुर्माना तय


लखनऊ। राजधानी समेत पूरे मंडल में बिना मान्यता संचालित निजी स्कूलों के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) ने लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की पहचान कर जांच कराएं और रिपोर्ट सौंपें।

बीएसए स्तर से खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को जिम्मेदारी दी गई है कि वे ब्लॉकवार ऐसे स्कूलों का सत्यापन करें। यदि जांच में कोई विद्यालय बिना मान्यता संचालित होता पाया गया या एक मान्यता प्राप्त स्कूल के नाम पर दूसरी बिना अनुमति शाखा चलती मिली, तो खंड शिक्षा अधिकारी को ही जिम्मेदार माना जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई और सीआईएससीई से संबद्ध सभी स्कूलों पर यह निर्देश समान रूप से लागू होंगे।


बिना मान्यता वाले स्कूलों को बंद कराया जाएगा। एक मान्यता पर जिन विद्यालयों की दूसरी शाखाएं चलती पाई जाएंगी उन पर जुर्माना लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। इस संबंध में बीएसए को निर्देश दिए गए हैं। –श्याम किशोर तिवारी, एडी बेसिक, लखनऊ मंडल
Checking of private school
Checking of private school


दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी: बीएसए
रामप्रवेश ने सभी बीईओ को निर्देशित किया है कि बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की रिपोर्ट जल्द सौंपें। यदि ऐसे स्कूल पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जुर्माना और सजा : बिना मान्यता पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। यदि इसके बावजूद विद्यालय संचालित होता है, तो 10,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा।


🔴 इन बिंदुओं पर होगी जांच

विद्यालय की मान्यता कब और किस संस्था से हुई

यदि शाखा है, तो उसकी पृथक मान्यता है या नहीं

मान्यता और संस्था (सोसाइटी) का नवीनीकरण

अग्निशमन विभाग की एनओसी की वैधता

बच्चों की सुरक्षा मानकों की स्थिति

स्कूल भवन की संरचनात्मक स्थिति

Post a Comment

0 Comments