Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

CBSE: स्कूलों को ऑडियो-विजुअल CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य, सीबीएसई बोर्ड का बड़ा फैसला

CBSE: स्कूलों को ऑडियो-विजुअल CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य, सीबीएसई बोर्ड का बड़ा फैसला

CBSE CCTV VISUAL

CBSE CCTV VISUAL
CBSE CCTV VISUAL

CBSE: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा निर्णय लिया है। सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों को ऑडियो-विजुअल सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिये है।

अब सीबीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों को निर्देश दिये हैं कि एंट्री-एक्जिट गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही विद्यालयों के लैब और क्लासरूम को भी सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाए। यहीं नहीं इन सीसीटीवी कैमरों की 15 दिन की रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए।

सीबीएसई बोर्ड ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव किया है। सीबीएसई के नए नियम के मुताबिक अब सभी विद्यालयों में हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरों लगाना अनिवार्य होगा। इन सभी कैमरों में रियल टाइम ऑडियो विजुअल रिकॉर्डिंग भी जरूरी कर दी गयी है।


टॉयलेट-वॉशरूम छोड़ चप्पे-चप्पे पर होगी तीसरी नजर से निगरानी

सीबीएसई बोर्ड के नये नियम के मुताबिक सभी विद्यालयों के वॉशरूम और टॉयलेट को छोड़कर चप्पे-चप्पे पर 'तीसरी नजर' की निगरानी रहेगी। स्कूल के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स, लॉबी, क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी, कैंटीन, कॉरिडोर, सीढ़ियों, स्टोर रूम, प्लेग्राउंड और अन्य जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाएं। सीबीएसई ने यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया है।

बोर्ड ने अपने नये नियम में यह स्पष्ट कर दिया है कि सभी जगहों पर लगने वाले कैमरे पूरी तरह से कार्यशील होने चाहिए। इसके साथ ही कैमरों की रियल टाइम निगरानी की जानी चाहिए। सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिये हैं कि जल्द से जल्द इस निर्देश का पालन किया जाए। अगर किसी भी विद्यालय ने नियमों की अनदेखी की तो फिर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments