Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

1129 पीएमश्री स्कूलों में दो करोड़ से छपेगी पत्रिका PM SHREE SCHOOL PATRIKA

1129 पीएमश्री स्कूलों में दो करोड़ से छपेगी पत्रिका

PM SHREE SCHOOL PATRIKA


प्रयागराज । प्रदेशभर के 1129 पीएमश्री स्कूलों में लगभग दो करोड़ से चार त्रैमासिक पत्रिकाएं प्रकाशित की जाएंगी। पहले दो त्रैमासिक की पत्रिकाओं के प्रकाशन के लिए समग्र शिक्षा अभियान की ओर से 97.58 लाख रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। प्रत्येक पत्रिका के लिए 60 रुपये की मंजूरी मिली और प्रकाशन के लिए बीएसए की अध्यक्षता में चार सदस्यीय क्रय समिति गठित हुई। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संपादक मंडल का गठन किया गया है। 

PM SHREE SCHOOL PATRIKA
PM SHREE SCHOOL PATRIKA


महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से दस जुलाई को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश भेजे गए हैं। अफसरों का मानना है कि पत्रिकाओं में लेख के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने विचारों को स्पष्ट और प्रभावी ढंग से व्यक्त करने का अवसर मिलेगा जिससे उनके अंदर रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच विकसित होगी। साथ ही समृद्ध लेखन कौशल एवं संचार कौशल का विकास भी होगा। प्रयागराज में 29 स्कूलों में पत्रिकाओं का प्रकाशन होगा।

Post a Comment

0 Comments